गुवाहाटी : लायंस क्लब आफ गुवाहाटी अर्पण के आगामी सत्र 2022-23 के लिए नव मनोनीत कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह अध्यक्ष जयश्री झुनझुनवाला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नए सत्र के अध्यक्ष के रूप में मंजू चौधरी को लायंस जिला 322 जी के जिलापाल बलराम सिंह राठौड़ ने अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पायल भरतीया, सचिव मधु पटवारी, कोषाध्यक्ष रितु सरावगी, सह सचिव दिव्य अग्रवाल को भी शपथ दिलाई गई। इससे पहले संगीता रासीवासीया ने स्वागत भाषण दिया तथा सचिव गरिमा कासलीवाल ने क्लब का प्रतिवेदन पढक़र सुनाया। विशिष्ठ अतिथि के रूप मे लायंस जिला उपाध्यक्ष (द्वितीय) सीमा गोयनका ने नारी सशक्तिकरण पर वक्तव्य दिया। लायंस के पूर्व जिलापाल एमपी अग्रवाल व मनोज भजनका ने भी संबोधित किया। वहीं लायंस अर्पण के सदस्यों को निवर्तमान अध्यक्ष जय श्री झुनझुनवाला ने पुरस्कृृत किया। गरिमा कासलीवाल को लायंस ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहींं पूर्व जिला पाल राधा अग्रवाल, एमएल अग्रवाल, लायंस क्लब गुवाहाटी, लायंस क्लब गुवाहाटी ग्रेटर के अध्यक्ष के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बंदना बगडिय़ा ने किया।