चुनाव आयोग ने मंगलवार यानी छह अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के दिन तथा उसके 72 घंटे पहले किसी प्रकार की बाइक रैली पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है। इसके तहत तीन अप्रैल से कोई भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी बाइक रैली नहीं निकाल सकेगा। आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया है।