गुवाहाटी : भंगागढ़ स्थित आनंद नगर जीएमसीएच कॉलोनी में स्थित पीर बाबा रामदेव मंदिर में श्री रामदेव मंदिर युवा सेवा समिति के सौजन्य से 3 फुट ऊंची मार्बल की प्रतिमा स्थापित की गई। समिति के अध्यक्ष बलराज चांवरिया ने बताया कि इस मंदिर में गत 5-6 वर्षों से प्रतीकात्मक रूप से स्थापित मूर्ति की पूजा ही की जा रही थी। मगर इस वर्ष फैंसी बाजार के युवा व्यवसायी मुकेश मोर की माता अर्चना मोर ने जयपुर से 3 फुट ऊंची मार्बल की मूर्ति मंगवा कर मंदिर में प्रदान की। इस अवसर पर फैंसी बाजार के व्यवसायी व समाजसेवी नवरंग राय मोर विशेष रूप से उपस्थित थे। मंदिर समिति के सचिव दिलीप जेदिया और कोषाध्यक्ष शंभू चांवरिया ने मूर्ति प्रदान करने वाले परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्रीचंद लावा, संजू चांवरिया, चेनू राम पवार और सलाहकार कैलाश कुमार उपस्थित थे। मंदिर के पुजारी सुशील चांवरिया ने विधिपूर्वक मूर्ति को ग्रहण किया।
युवा सेवा समिति ने रामदेव मंदिर में की प्रतिमा की स्थापना
