गुवाहाटी : ट्रैफिक जाम महानगर गुवाहाटी की नियति बन गई है। सरकार द्वारा किए जा रहे सभी प्रयास विफल साबित हो रही है। रोजाना हो रहे ट्रैफिक जाम से लोग परेशान तो हो रही हैं विशेषकर श्रावण महीने की इस तपती गर्मी में सडक़ पर कड़ी धूप में ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों की स्थिति बेहाल नजर आती है। चाहे गुवाहाटी की कोर्स भी सडक़ हो जाम की समस्या हर जगह देखने को मिल जाती है। एक ओर तपती गर्मी व दूसरी ओर लंबी कतारों में लगा ट्रैफिक जाम। उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक जाम की वजह से कई बार आम नागरिकों को आवश्यक कार्य भी समय पर पूरा करना मुश्किल हो जाता है। और तो और इस ट्रैफिक जाम में एंबूलेंस को भी घंटों तक फंसा देखा जा सकता है। जिससे बीमार व्यक्ति की जान पर संकट मंडराने लगता है। इसके विपरीत महानगर में ट्रैफिक जाम को नियंत्रण करने में महानगर ट्रैफिक पुलिस को असफल होते देखा जा सकता है। महानगर में कई स्थानों पर चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते ही लंबी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा भी नगर के अन्य सभी सडक़ों पर वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने के कारण भी घंटों तक ट्रैफिक जाम हो जाती है। विशेष कर जीएस रोड के एबीसी प्वाइंट से गणेशगुड़ी, हातिगांव से गणेशगुड़ी, चांदमारी से गुवाहाटी क्लब, पल्टन बाजार से भरलु एवं फैंसी बाजार की एसआरसीबी रोड आदि से गुजरने का मतलब ही ट्रैफिक जाम में फंसना है। पिछले काफी दिनों से भीषण गीर्म के प्रकोप से बेहाल हुए लोगों को जब भरी दोपहर में जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है तो उनकी स्थिति मरणासन्न जैसी हो जाती है। जाम के कारण कई बार लोगों को अस्पताल व अन्य आवश्यक कार्य के लिए या तो काफी देर हो जाती है अथवा उनका काम नहीं हो पाता है। साथ ही कार्यालयीन लोग समय पर कार्यालय भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही ट्रैफिक विभाग इस ओर ध्यान देते हुए लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कदम उठाएगी।
जाम से निजात दिलाने मेंं ट्रैफिक पुलिस विफल
