गुवाहाटी: लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 जी के पूर्व जिलापाल लायन शुभंकर सेन ने कल रविवार दिनांक 17 जुलाई 2022 को होटल ओरनेट में आयोजित पुरस्कार समारोह में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर को 23 पुरस्कार प्रदान किए। क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन रूपा गग्गड़ को आउटस्टैंडिंग अध्यक्ष के पुरस्कार से नवाजा। लायन सुरेश  गग्गड पूर्व जिला चेयरमैन सीआरएस एवं नीरू काबरा पूर्व जिला पर्सन को आउटस्टैंडिंग सहयोगी का पुरस्कार दिया। लायन प्रेम अग्रवाल को डीएफएफ के शूरवीर का पुरस्कार प्रदान किया गया। पूर्व जिला पाल शुभंकर सेन ने वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत मासिक पुरस्कारों में 11 पुरस्कारों के साथ द्वितीय श्रेष्ठ क्लब का भी पुरस्कार दिया। डीजी विजिट की श्रेणी में द्वितीय श्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार दिया। जिला सम्मेलन मे क्लब के सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग से प्रभावित होकर पूर्व जिला पाल लायन शुभंकर सेन ने फोटो प्रदर्शनी के लिए प्रथम, बैनर प्रस्तुति के लिए द्वितीय एवं परेड के लिए तृतीय पुरस्कार दिये। पूर्व जिलापाल ने क्लब के आहार कार्यक्रम के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया एवं क्लब की सदस्यता वृद्धि के लिए पदक प्रदान किया। क्लब के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए पूर्व जिलापाल लायन सुभंकर सेन ने आउटस्टैंडिंग क्लब के रूप में भी क्लब को पुरस्कृत किया। यह जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने दी।