गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष बेला नाउका ने वन डिस्टिक वन एक्टिविटी के तहत खुशियों का खजाना कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए मुफ्त पुस्तकालय ब्लू लेडर्स चिल्ड्रंस लाइब्रेरी नवीन नगर जू रोड में दो दिवसीय समर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस समर कैंप में 30 बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। समर कैंप की चेयर पर्सन लायन रचना काबरा की देखरेख में कैंप सुचारू रूप से संपन्न हुआ। पुस्तकालय प्रशिक्षक लायन प्रेरणा अग्रवाल ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। इस समर कैंप में रीजन चेयर पर्सन सुरेश गग्गड़, कविता गग्गड़,रचना काबरा, विमला जाजोदिया, पुरुषोत्तम गग्गड़, अजय नाउका एवं रंजना जाजू का विशेष योगदान रहा। इस दो दिवसीय समर कैंप में पंचस्मिता गोगोई ने बच्चों को जुंबा सिखाय। गरिमा बोरड ने पेपर क्राफ्ट, वेजिटेबल पेंटिंग एवं कार्ड बनाना सिखाया। लायन मंजू धूत ने गैस का उपयोग किए बिना बिस्कुट पिज्जा, चाकलेट बोल्स और सेन्डविच बनाना  सिखा कर बच्चों के बीच वितरण किया। तत्पश्चात् राशि अग्रवाल ने डांस मूवमेंट थेरेपी सिखाई। क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के सौजन्य से बच्चों को कापी, पेन्सिल, केक और जूस वितरित किया गया। समर कैंप को सफल बनाने में अध्यक्ष बेला नाउका, सचिव मनश्री प्रकाश, कोषाध्यक्ष अपर्णा अग्रवाल ने विशेष रुचि दिखाई। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।