गुवाहाटी: राइजर दल के अध्यक्ष तथा शिवसागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अखिल गोगोई ने कहा कि एआईयूडीएफ के अध्यक्ष तथा धुबड़ी के सांसद बदरुद्दीन अजमल असम के दुश्मन हैं। उससे बड़ी बात यह है कि असम के मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन बदरुद्दीन अजमल हैं। गुवाहाटी नगर के चांदमारी के निजरापार स्थित अपने आवास में आज मीडिया को संबोधित करते विधायक अखिल गोगोई ने आगे कहा कि इस बार अजमल वाहिनी भाजपा के राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मूके पक्ष में मतदान करेगी। हाल ही में हुए राज्य सभा चुनाव में भी अजमल वाहिनी ने भाजपा के उम्मीदवार को ही वोट दिया था। विधानसभा के 126 विधायक इस बात से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि असम के ही नहीं, बल्कि भारतीय राजनीतिक इतिहास में बदरुद्दीन अजमल अविश्वासी राजनीतिक नेता हैं। अजमल एक विश्वासघातक है। विश्वासघातक बदरुद्दीन अजमल को असम की राजनीति से भगाना चाहिए।