गुवाहाटी : राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई) ने आज मंगलदै विधानसभा क्षेत्र के छोटनगांव में ब250 बाढ़ पीडि़त परिवारों को के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। जिसमें प्रत्येक परिवार को एक राशन बैग दिया गया, जिसमें राहत सामग्रियों में चावल, दाल, तेल, दूध पाउडर, नमक, साबुन और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं। राउंड टेबल इंडिया की इस पहल को एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड का समर्थन प्राप्त था। इस पहल का समर्थन करने के लिए मंगलदै भाजपा एलएसी के सदस्य गुरुज्योति दास उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आरटीआई ने पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न इलाकों चांगसारी, कमलपुर, ढेकियाजुली, नलबाड़ी आदि इलाकों में बाढ़ पीडि़तों के बीच राहत सामग्री वितरित की है। वितरण शिविर में मौजूद राउंड टेबल इंडिया के सदस्य टीआर पीयूष जैन ने कहा कि समाज के हर जरूरतमंद वर्ग की मदद के लिए आरटीआई हमेशा सबसे आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि हम पिछले 5 वर्षों में असम में बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे कठिन समय में पीडि़त लोगों को मदद के लिए ऐसे प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने एसबीआई कार्ड्स को उनके उदार समर्थन और राउंड टेबल इंडिया के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने आगे आकर इस पहल को संभव बनाने के लिए तहे दिल से अपना योगदान दिया।