गुवाहाटी : महिलाओं की सामाजिक संस्था चेतना लेडीज क्लब के तत्वावधान में आज से दो दिवसीय चेतना राखी मेला का शुभारंभ किया गया। क्लब की अध्यक्ष अनु अग्रवाल ने बताया कि आठगांव स्थित होटल मिलेनियम में आयोजित दो दिवसीय चेतना राखी मेला का उद्घाटन क्लब की सदस्यों द्वारा भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर देश के विभिन्न शहरों से आए विशेष रूप से महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें फैंसी राखी, सलवार सूट, डिजाइनर कपड़े, हीरे के आभूषण, बेडशीट, बेड कवर सहित घरेलू साज-सज्जा के सामान उचित दरों पर उपलब्ध है। क्लब की सचिव बबीता मोर ने बताया कि चेतना राखी मेले की विशेष बात यह है कि इस बार बच्चों के लिए किड्स कार्निवल रखा गया है। क्लब की कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने बताया कि इस मेले से आय होने वाली संपूर्ण राशि को संस्था की ओर से विभिन्न सामाजिक कार्यों में समय-समय पर खर्च किया जाता है। हाल ही में असम में आई प्रलयंकारी बाढ़ के दौरान चेतना लेडीज क्लब की ओर से प्रशासन के सहयोग से सैकड़ों लोगों तक खाद्य वस्तुएं पहुंचाई गई थी।