गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) की कामाख्या शाखा और अग्रवाल महिला समिति गुवाहाटी के संयुक्त तत्वावधान में छत्रीबाड़ी स्थित महेश्वरी भवन में महाराजा अग्रसेन राखी उत्सव के दो दिवसीय आयोजन का आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी महिला सीमा सोनी, मारवाड़ी युवा मंच की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संतोष शर्मा, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने फीता काटकर प्रदर्शनी भवन में प्रवेश किया। सभी अतिथियों ने भगवान गणेश के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न जगहों से आई महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कई तरह की स्टॉल लगाई, जिसमें डिजाइनदार वस्त्र, ज्वैलरी, आकर्षक राखी व अन्य सामग्रियों के स्टॉल थे। इस अवसर पर मायुमं कामाख्या शाखा की अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया, मंत्री इंदु पारीक, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष मीना पोद्दार, सचिव सुनीता सराफ के अलावा आसाम महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के मंत्री रमेश चांडक,  मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय सह मंत्री संपत मिश्र, अग्रवाल सभा गुवाहाटी के मंत्री अशोक कोठारी, मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय संयुक्त मंत्री पूनम पांड्या, मंडलीय संयुक्त मंत्री मीतेश सुराणा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की संयोजिका नमिता दूधोडिय़ा, रजनी पगारिया, योगिता अग्रवाल और स्नेहल बिदासरीया ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाल रखा था। कार्यक्रम को सफल बनाने में मायुमं कामाख्या शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष मीनाक्षी बुच्चा, उपाध्यक्ष योगिता अग्रवाल, चेरी पोद्दार, रितु अग्रवाल, गरिमा व्यास, सिया शर्मा, अरुणा अग्रवाल, गुलाब दुग्गड़, समता जैन ने सक्रिय सहयोग दिया।