पूरे देश के साथ असम में भी एक बार पुनः कोविड-19 महामारी ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत अब यह बीमारी एक बार पुनः लोगों को अपने गिरफ्त में लेने के लिए तैयार है। आम लोगों की लापरवाही, मास्क नहीं पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम घूमने, हाथ धोने की प्रवृत्ति से पीछा छुड़ाने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के कारण एक बार पुनः यह बीमारी अपने पैर पसारने को तैयार है। इन सभी के बीच शिवसागर जिले में 13 कोविड-19 संक्रमित मरीज सक्रिय पाए गए हैं। जिनमें से दो शिवसागर सिविल अस्पताल में दो डिब्रूगढ़ स्थित असम चिकित्सा महाविद्यालय में और नौ अपने घरों पर ही आईसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं। शिवसागर जिले में कोविड-19 से  से अभी तक 5589 लोग संक्रमित हुए थे, जिनमें से 5475 लोग ठीक हो चुके हैं और 101 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 13 व्यक्ति चिकित्साधीन अवस्था में है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी शिवसागर वासियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के मास्क  अनिवार्य रूप से पहनने,  अपने घर और दुकानों में हाथों को साबुन पानी और सेनिटाइजर से धोने की प्रवृत्ति को बनाए रखने तथा यथासंभव सार्वजनिक  स्थलों में जाने से परहेज करने का अनुरोध किया गया है। इसी बीच गत दिनों चुनावी माहौल के बाद कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से पूरे जिले में भय का माहौल है। इसी भय के माहौल के बीच शहर के बोडिंग रोड स्थित एक दुकान में दुकान के मालिक उनकी पत्नी और उनके कर्मचारी को कोविड-19 पाया जाने का समाचार मिला है।