गुवाहाटी : राज्य के विभिन्न जिलों में आई प्रलयंकारी बाढ़ की चपेट में आकर लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की ओर से युद्ध स्तर पर लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी है। इसी क्रम में गैर सरकारी संगठन राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई) व एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से बजाली जिले के पाठशाला शहर के अंतर्गत पातरकूची इलाके में बाढ़ प्रभावित 250 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे गए। इस मौके पर गुवाहाटी सिटी राउंड टेबल 239 के चेयरमैन अंकित जैन ने बताया कि एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से असम में बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास हेतु उन तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 50 लाख रुपए का अनुदान जारी किया गया है। वहीं राउंड टेबल इंडिया के अंतर्गत गुवाहाटी सिटी राउंड टेबल (जीसीआरटी-239) गुवाहाटी सिटी लेडीस सर्कल (जीसीएलसी-159) के तत्वाधान में मारवाड़ी हॉस्पिटल के सहयोग से पाठशाला शहर के पातरकूची तथा आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बने आश्रय शिविरों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 250 परिवारों के स्वास्थ्य की जांच करने के अलावा उनके बीच नि:शुल्क जेनेरिक दवा भी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध कराई गई।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में राउंड टेबल इंडिया का प्रोजेक्ट हिल
