गुवाहाटी : छत्रीबाड़ी के रहने वाले स्थाई वाशिंदों ने छत्रीबाड़ी  सचेतन नागरिक समाज के सौजन्य से छत्रीबाड़ी बिलपार में एक सुंदर और आकर्षक उद्यान बनाने की मांग सरकार से की है। सचेतन समाज के कुछ सदस्यों ने निकोल्स स्कूल के पीछे खाली पड़ी सरकारी जमीन पर पोस्टर लगा कर यह मांग की है। गौरतलब है कि चाबीपुल चाराली से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के मुख्यालय केशव धाम तक की पक्की सडक़ जो बिलपार किनारे किनारे गत वर्ष ही निर्माण की गई थी, उस पर छत्रीबाड़ी, चाबीपुल, पलटन बाजार, आठगांव आदि के लोग सुबह सैर सपाटे व टहलने के लिए निकलते हैं। बिलपार का सुंदर नजारा कभी-कभी तो देखते ही बनता है। निकोल्स स्कूल के पीछे खाली पड़ी सरकारी जमीन पर जीएमसी ने एक छोटी सी झोपड़ी बनाकर अपनी खराब मशीनें एवं जरनेटर रखने के लिए जगह घेर ली है। बाकी की जगहों पर भी सीमेंट की सीमा निर्धारित कर दी गई है। जिसमें जंगली पौधे की भरमार हो गई है। सुबह टहलने  निकलने वाले लोगों को यह महसूस होने लगा कि इस जगह पर सुंदर और आकर्षित करने वाला उद्यान अगर बना दिया जाए तो इस अंचल के लोगों को सुबह और शाम की सैर करने में आनंद आएगा एवं बिलपार का वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। लोगों की चहल-पहल बढऩे से इस रास्ते में होने वाली असामाजिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगी। प्राय: शाम को यह देखा जाता है कि अंधेरा होते ही कम उम्र के युवकों का झुंड बिलपार के फुटपाथ पर अड्डे बाजी करते नजर आने लगते हैं। कभी-कभार पलटन बाजार पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी के पुलिस द्वारा इनको खदेड़ा भी जाता है। पार्क के बन जाने से इन सब की गतिविधियों पर रोक लग जाएगी। गौरतलब है कि चाबीपुल से निकोल्स स्कूल के पिछवाड़े तक तत्कालीन तरुण गोगोई सरकार के शासनकाल में फुटपाथ निर्माण के साथ-साथ रेलिंग का निर्माण भी कराया गया था एवं बिलपार के सौन्दर्यीकरण पर काम भी शुरू हो गया था। मगर फुटपाथ और रेलिंग निर्माण का कार्य पूरा होते ही अचानक आगे के कार्य को रोक दिया गया। कांग्रेस का शासन काल समाप्त होते ही भाजपा के शासनकाल में इस जगह की सुधी नहीं ली गई। परिणाम स्वरूप लाखो रूपये खर्च करके बनाए गए फुटपाथ व रेलिंग टूट-टूट कर बिल गिरते गए। छात्रीबाड़ी, आठगांव, रिहाबाड़ी, पलटन बाजार, फटाशील आदि क्षेत्र में किसी तरह के मनोरंजन स्थल या उद्यान की कमी भी लोगों को खल रही है।