गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी का 53वां शपथ ग्रहण समारोह राज उत्सव के नामकरण  से संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक विष्णु बाजोरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में नए सत्र के अध्यक्ष दलजीत सिंह, सचिव अजय पोद्दार और कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल की अनुपस्थिति में सह कोषाध्यक्ष सुरेश धारीवाल को लायंस के आगामी सत्र 2022-23 के पद की शपथ दिलाई। यह समारोह निवर्तमान अध्यक्ष किशोर साबू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस जिला 322जी की जिलापाल बलराम सिंह राठौड़ उपस्थित थे। समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष किशोर साबू ने नवमनोनीत अध्यक्ष दलजीत सिंह को कार्यभार हस्तांतरित किया। इसी तरह अजय पोद्दार ने पुन: सचिव चुने जाने पर  कार्यभार संभाला। कोषाध्यक्ष राजेश भूत ने सह कोषाध्यक्ष सुरेश धारीवाल को अपना कार्यभार हस्तांतरित किया। कार्यकारणी में अगले सत्र के लिए कुल 20 पदाधिकारी व 35 निदेशकों ने भी कार्यभार संभाला। इस आशय की जानकारी देते हुए सुकांत विश्वास ने बताया कि समारोह में लायंस गुवाहाटी का मुखपत्र लायन बातोंरी  के प्रथम अंक का विमोचन मुखपत्र के संपादक कल्याण प्रसाद ब्रह्म ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के कर कमलों से कराया।