गुवाहाटी : महिलाओं की अग्रणी सामाजिक संस्थाओं में से एक लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग के तत्वावधान में दो दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। क्लब की सचिव कंचन पोद्दार ने बताया कि अध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के पहले दिन बीरूबारी स्थित शिशु सारथी में आयोजित किया गया, जिसमें 80 के करीब बच्चों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान उनके बीच विभिन्न तरह के मनोरंजन भरे खेलों के अलावा जुंबा, आर्ट एंड क्राफ्ट चित्रांकन आदि का आयोजन किया गया। इस मौके क्लब की ओर से बच्चों के बीच स्नैक्स बॉक्स, चॉकलेट, शीतल पेयजल सहित अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कुसुम जैन, कार्यक्रम संयोजिका काजल थर्ड, सह संयोजिका सोनाली जैन, मधुलिका बंका, सुंदर पारीक, विनीता कमपावत, प्रभा बुड़ाकिया आरुषि सोनी आदि मौजूद थी। वहीं दूसरे दिन छह माइल स्थित सूरज नगर में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष श्रीमती सोनी ने बताया कि दोनों दिन आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में 120 बच्चों ने नि:शुल्क हिस्सा लिया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में अध्यक्ष सीमा सोनी, सचिव कंचन पोद्दार, कोषाध्यक्ष कुसुम जैन, कार्यक्रम संयोजिका मधु सेठिया, सह संयोजिका सोनाली जैन, सहित अन्य सदस्य मौजूद थी। दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर को सफल बनाने में लायंस उमंग की सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।