मारवाड़ी जहां भी गए वहां की भाषा और संस्कृति में घुल मिल गए। यह स्थिति समाज को मजबूती प्रदान करती है। जब भी राजस्थान में अकाल पड़ता है तब प्रवासी ही आगे आकर सहायक बनते हैं । ये बातें बृहस्पतिबार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फैंसी बाजार स्थित महावीर स्थल पर असम में रह रहे राजस्थानी समुदाय एवं सामाजिक संगठनों की ओर से उनके गुवाहाटी आगमन पर सकल मारवाड़ी समाज की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। उन्होंने आगे कहा कि मैं जब पहली बार मुख्यमंत्री बना तब राष्ट्र ने पहली बार प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया। भारत के अलावा विदेशों से भी प्रवासी राजस्थानियों ने इसमे हिस्सा लिया। तब हमने कहा था कि आप पूर्वजों के ब्रांड को मजबूती प्रदान करने के लिए राजस्थान आएं। राजस्थान में काफी बरसों पहले सड़क, पानी और बिजली की कमी रहती थी। अब राजस्थान बहुत आगे बढ़ गया है। बड़े-बड़े उद्योग के लिए चौड़ी व पक्की सड़कें बन गई हैं। 100 से भी अधिक नए कालेज खुल गए हैं। सोलर पॉवर प्लांट को जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर आदि क्षेत्रों में काफी बढ़ावा मिला है। श्री गहलोत ने आगे कहा कि असम में इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। उन्होंने राज्य के मतदाताओं से कांग्रेसी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सोनोवाल सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है। इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत का असमिया परंपरा के अनुसार फुलाम गामोछा, जापी और सराय देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान के शिक्षामंत्री एवं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जल संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री बुलाकी दास कल्ला, महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, सांसद गौरव गोगोई, दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सेठी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अनिरुद्ध सिंह, प्रसिद्ध व्यवसायी विजय बसोतिया, बीणा कैसेट ग्रुप के चेयरमैन केसी मालू, पूर्व गुवाहाटी विधानसभा की कांग्रेस उम्मीदवार असीमा बरदलै भी मंच पर उपस्थित थीं। सभी का असमिया परंपरा के अनुसार सम्मान किया गया। इन सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में आगामी विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में कांग्रेस को मत देकर मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में समाज की विभिन्न संस्थाओं जैसे चेंबर ऑफ कॉमर्स, तेरापंथ सभा, दिगंबर जैन पंचायत,मारवाड़ी सम्मेलन, जीएलपी सोशल सर्किल, मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या, गुवाहाटी, प्रगति एवं ग्रेटर शाखा, अणुव्रत समिति, टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन, दिगंबर जैन महिला समिति एवं माहेश्वरी महिला समिति सहित अन्य कई संस्थाओं ने फुलाम गामोछा व जापी से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। अभिनंद समारोह में काफी भीड़ थी, जिसको नियंत्रित करने में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता एवं हिंदीभाषी नेता गौरव सोमानी ने किया। इस मौके पर गौरव सोमानी, निर्मल तिवारी, नवल किशोर मोर तथा अन्य कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
जनता दे सहयोग, असम में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी : अशोक गहलोत
