गुवाहाटी : हाल ही में नगर निगम आयुक्त देवाशीष शर्मा ने यह घोषणा की थी कि जहां-तहां कचरा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं निर्धारित मानदंड के प्लास्टिक व्यवहार पर भी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस घोषणा का असर फुटपाथ पर बिकने वाले सब्जी व्यापारियों पर नहीं पड़ा। इसका ताजा उदाहरण फैंसी बाजार जीएमसी मार्केट के सामने तांबूल गली के नुक्कड़ पर रोज देखने को मिल जाएगा। जब सुबह जल्दी फुटपाथ पर बैठने वाले टोकरी सब्जी विक्रेता जीएमसी मार्केट के सामने पहुंचते हैं तो वहां पड़ा हुआ कचरा, प्लास्टिक आदि को इकट्ठा करके तामुल गली के नुक्कड़ पर बजाज बिल्डिंग के केबी ट्रेडिंग कंपनी के सामने फेंक कर चले जाते हैं। सुबह जब केबी ट्रेडिंग कंपनी खुलती है तो वहां कचरा गिरा हुआ मिलता है। जबकि जीएमसी कर्मचारी 10 बजे बाद उस कचरे को उठाने के लिए आते हैं। इसकी शिकायत सब्जी व्यापारियों से करने पर कोई भी कचरा फेंकने की बात को स्वीकार नहीं करता। यह क्रम रोज चलता है जिसके चलते तामुल गली के लोग भी परेशान रहते हैं।
नगर निगम के नियमों की अवहेलना कर रहे सब्जी व्यापारी
