गुवाहाटी : असम सरकार के संसदीय कार्य मंत्री पीयूषज हजारिका ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मत्स्य प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस के मौके पर कहा कि असम में मत्स्य पालन के क्षेत्र में रोजगार के अपार संभावनाए बरकरार है। युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढक़र काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से मत्स पासन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावी योजनाएं शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार मत्स पालकों को ऋण मुहैया कराने के साथ ही अन्य कई प्रकार से मदद कर रहे हैं ताकि युवा इस क्षेत्र में भी काम कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में काम करने वालों को मदद देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि नदी प्रधान असम में मत्स पालन के लिए केवल दृढ इच्छा शक्ति की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि असम में मांग के हिसाब से मछली के उत्पादन काफी कम है। मांग और आपूर्ति को पाटने के लिए इस दिशा में काफी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में असम में मछली उत्पादन काफी बढ़ा है। इस क्षेत्र में सरकार लगातार कोशिश कर रही है।
असम में मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपार संभावना : पीयूष हजारिका
