गुवाहाटी : आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि उसने असम में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान की है। आईसीआईसीआई समूह की सीएसआर शाखा, आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के माध्यम से लागू किया गया है। समावेशी विकास के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष अविजीत साहा ने कहा कि असम के लोगों की सहायता करने के साथ इस प्राकृतिक आपदा से उबरने में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के परामर्श से, बैंक ने बाढ़ से प्रभावित नौ जिलों - कछार, नगांव, डीमा हसाओ, मोरीगांव, बरपेटा, नलबाड़ी, बजाली, ग्वालपाड़ा और धुबड़ी में 2 करोड़ रुपए की आवश्यक खाद्य और गैर-खाद्य सप्लाइज वितरित की है।
आईसीआईसीआई बैंक ने बाढ़ पीडि़तों में बांटी राहत सामग्री
