गुवाहाटीः स्फिंक्स प्राणिक हीलिंग और अर्हटिक योग समूह (उत्तर-पूर्व) ने योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन (पश्चिम बंगाल) के सहयोग से सालमारा और सिपाझार में बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। 300 से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें वितरित की गईं। खाद्य वितरण शिविर में स्फिंक्स ग्रुप के दीपक अग्रवाल, बबीता शर्मा गोयल, अरुण अग्रवाल, विशाल केशन और सूरज कुमार गोयल ने भाग लिया। स्फिंक्स प्राणिक ग्रुप के संस्थापक, ग्रैंड मास्टर चोआ कोक सुई द्वारा प्रचारित प्राणिक हीलिंग और अर्हटिक योग के विज्ञान को पढ़ाने और फैलाने में लगा हुआ है। यह 130 से अधिक देशों में प्रचलित है और उनकी पुस्तकों का दुनिया की सभी प्रमुख भाषाओं में अनुवाद किया गया है।