गुवाहाटीः लायंस क्लब गुवाहाटी मेट्रो ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ कामरूप जिले के बाढ़ प्रभावित कमलपुर थानांतर्गत, अथियांबॉय, बानमाजा, बोरूवा, पानीटेमा, दलंग, द्विगुनपुर, बरुआजानी, कालाकुची, चेपती आदि गांवों में विशाल बाढ़ राहत शिविर लगाया। कंपनी के रूप में गोदरेज ने उद्योग और समानता के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। इस राहत शिविर में भी गोदरेज ने लायंस मेट्रो गुवाहाटी के साथ विभिन्न गांवों के 6000 परिवार के मध्य राहत सामग्री पहुंचाई। इनमें चिड़वा 6000 किलो, धान का बीज 2000 किलो, मिनरल पानी के 5 लीटर वाले 2000 जार, चौपड़ 4000 किलो, नहाने का साबुन 25000, फिनायल 500 मिलीग्राम की 4000 बोतल, ब्लीचिंग पाउडर 4000 पैकेट, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती 25000 पैकेट, गुड 600 किलो, सेनेटरी नैपकिन 2000 पैकेट इत्यादि प्रमुख हैं। पांच अलग-अलग केंद्रों से समान का वितरण किया गया। इस शिविर के लगने से बाढ़ से ग्रसित गांव के लोगों को काफी राहत मिली इस अवसर पर गोदरेज कंपनी की ओर से संदेश बोरवानकर, बर्नाली पाटगिरी हजारिका तथा गोदरेज के 50 कर्मचारी, लायंस मेट्रो क्लब की ओर से अध्यक्षा प्रभा कोठारी, सचिव मनोज जैन, कोषाध्यक्ष मोहित वैद्य, नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजेश सुराणा, वंदना जैन, संजय जैन, मीना जैन, डॉ शेफाली जैन, कृृतिका अग्रवाल, सुषमा गुप्ता, नीतीश शाह, राजेंद्र कोठारी, डॉ निर्मल अग्रवाल, डॉ सुनीता अग्रवाल उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मेट्रो लायंस के सर्विस चेयर पर्सन सुशील अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
मेट्रो लायंस का बाढ़ राहत शिविर
