गुवाहाटी : राउंड टेबल इंडिया एंड लेडीज सर्कल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में नरेंद्र सरावगी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से हाल ही में गुवाहाटी में एक प्रोजेक्ट ‘मील्स ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया गया। ‘मील्स ऑन व्हील्स’ राउंड टेबल इंडिया का एक किचन है। मील्स ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट के जरिए 365 दिनों के लिए हर दिन 100 से अधिक जरूरतमंदों को खिलाने का लक्ष्य है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से वंचित लोगों को प्रतिदिन गर्म भोजन खिलाया जाएगा। राउंड टेबल इंडिया एंड लेडीज सर्कल इंडिया का मोटो है ‘कोई भी भूखा न रह जाए’। प्रोजेक्ट का शुभारंभ नरेंद्र सरावगी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टियों और राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय और क्षेत्र के 14 गणमान्य व्यक्तियों के साथ 14 एरिया के टेबल्स व एलसी के टेबलर्स और एलसी की उपस्थिति में किया गया था।
राउंड टेबल इंडिया एंड लेडीज सर्कल इंडिया का ‘मील्स ऑन व्हील्स’ लांच
