विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के जारी मतदान के समय रंगिया में एक ऐसी घटना घटी,जिसने पूरे महकमे को झकझोर कर रख दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगिया रेलवे स्टेशन के निकट गुरकुछी में कुछ दुष्ट लोगों ने पाकिस्तानी पताका फहराया। स्थानीय लोगों में पताका को देखकर सनसनी व्याप्त हो गई। हिन्दू- मुसलमान लोगों की मिलन भूमि मे पाकिस्तान का पताका लहराए जाने से लोग सन्न रह गए। अत्यंत व्यस्त रंगिया धमधमा संयोगी मार्ग के गुरकुछी में पुल किनारे उक्त पताका फहराए जाने की खबर पाकर लोग जमा होने लगे। काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पताका को ले जाना चाहती थी,परंतु क्षुब्ध लोगों ने पुलिस के हाथों से पताका लेकर पैरों तले रौंदते हुए नारेबाजी करने के साथ पाकिस्तानी पताका को जला दिया। उक्त घटना पूरे महकमा मे चर्चा का विषय बना हुआ है।