गुवाहाटी : सामाजिक सेवा को तत्पर लायंस क्लब, गुवाहाटी मेट्रो ने रूप नगर ,गुवाहाटी स्थित कल्याणी निवास में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया । आइए मुस्कान फैलाएं, इस उद्देश्य के साथ 6 से 18 वर्ष के बच्चों को योग, हस्तकला, विभिन्न प्रकार के खेल, नृत्य व खाना बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । अपनी प्रतिभा पहचानो, संगीत तथा कहानी का भी आयोजन किया गया । कुल 45 बच्चों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा और इससे कल्याणी निवास में रहने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट छा गई । पुरस्कार देकर क्लब ने बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया तथा आज के खाने का प्रबंध भी क्लब की तरफ से बड़े ही अच्छे से किया गया इस शिविर को सफल करने में कल्याणी निवास प्रबंधन, निवास कर रहे बच्चों के साथ क्लब की अध्यक्षा प्रभा कोठारी, सचिव मनोज जैन ,कोषाध्यक्ष मोहित वैद्य ,वंदना जैन, अनीता अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, सुषमा गुप्ता, राजेश अग्रवाल, योजना जैन, मीना जैन, मनीषा जैन, कृतिका अग्रवाल, प्रेरणा अग्रवाल, नेहा खेमका, लहक तथा राशि का सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी क्लब के सर्विस चेयर पर्सन सुशील अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
मेट्रो लायंस ने लगाया ग्रीष्मकालीन शिविर
