गुवाहाटी : विप्र फाउंडेशन असम , पारीक सभा व पूर्वांचल विहंगम योग प्रचार केंद्र के सयुंक्त तत्वावधान मे नगर के मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक अनिल पारीक एवं रमेश पारीक ने बताया की काफी संख्या में समाजबंधु बुस्टर डोज से वंचित रह गये हैं। सबको बूस्टर डॉज लगाने के उद्देश्य से लगाए गए शिविर में 200 लोगों ने बुस्टर वैक्सीन लगवाई। विफा के संयोजक चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया की आज के शिविर में अमित पारीक, मुकेश पारीक सिद्धार्थ पारीक एवं पवन पारीक का विशेष सहयोग रहा। समाज बंधुओ की मांग को ध्यान रखते हुए शित्रवर को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। आज शिविर में असम विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल पीपलवा, पारीक सभा के अध्यक्ष मदन पारीक, श्याम सुन्दर पारीक, दिनेश पारीक परेश पारीक,शिवकुमार पारीक, श्रीचंद व्यास, जुगल शर्मा आदी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित, 200 से अधिक लोग लाभान्वित
