शिलांग: तेरापंथ महिला मंडल शिलांग द्वारा आज स्थानीय बीएसएफ के माध्यम से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री भेजी। जो बीएसएफ के माध्यम से बुधवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में वितरण की जाएगी। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा ज्योति सुराना एवं उनकी टीम उपस्थित थीं। सामग्री में दाल, नमक, तेल चायपत्ती, चीनी, दुध, बिस्किट, चिप्स, पानी वगैरह दिया गया। जिसके लिए बीएसएफ के डीआईजी, आईजी ने इस समिति की प्रसंशा करते हुऐ धन्यवाद दिया।