गुवाहाटीः हाल के दिनों में असम में हुई लगातार बारिश के कारण आज भी राज्य के कई जिलों प्रभावित है। पूरे इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोग अपने घर छोड़ कर अन्य इलाके में शरण लिए हुइ हैं, बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित इलाके में है। ऐसे लोगों के सामने सरकार की ओर से मदद की जा रही है, वहीं इन दिनों रूरल वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में तथा सहायता ट्रस्ट द्वारा बंगाईगांव और धुबरी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1000 परिवारों के बीच राहत सामान का वितरण किया गया है। प्रभावित परिवार को भोजन के पैकेट चावल, दाल, चना, आटा, नमक, तेल आदि प्रदान किया गया।  रूरल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सबीना सरकार ने बताया कि कई परिवार प्रभावित हुए हैं और उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है। उन परिवारों की मदद के लिए ग्रामीण कल्याण समाज और सहायता ट्रस्ट के सहयोग से निरंतर मदद करने की कोशिश की जा रही है।  सबीना ने बताया कि लगातार दो दिनों ने एक हजार से अधिक परिवारों को राहत सामान प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि रूरल वेलफेयर सोसाइटी की टीम उन तक पहुंचने में सफल रही। उनकी टीम नाव से घुमघुम कर लोगों तक पहुंची है। पिछले 20 वर्षों से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।