लखीमपुरः लायंस क्लब में हर वर्ष जुलाई महीने से नए अध्यक्ष को प्रभार सौंपा जाता है। वर्ष 2022-23 के लिए लायन मनोज कुमार भारद्वाज को लखीमपुर लायंस क्लब की बागडोर सौंपी गई है। इससे पहले मनोज भारद्वाज लायंस क्लब के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और कार्यकरणी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अध्य्क्ष पद ग्रहण करते हुए आज पहले ही दिन लखीमपुर शाखा ने उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का पालन किया। चिकित्सिको को इस धरती पर भगवान का दर्जा दिया गया है। इस अवसर पर लखीमपुर डिस्टि्रक्ट-322डी के लायंस क्लब ने उत्तर लखीमपुर शहर के तीन वरिष्ठतम डॉक्टरों और लायंस  क्लब के सदस्य 17 डॉक्टरों को सम्मानित कर  चिकित्सक दिवस मनाया। इस कार्य में संस्था के अध्य्क्ष के अलावा, लायन डॉ. मून रुद्र पाल, लायन देवानंद शर्मा और लायन जसविंदर सिंह के साथ चिकित्सको के निवास स्थान और उनके चम्बर्स का दौरा किया। चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में सभी को एक ग्रीटिंग्स कार्ड और एक कलम उपहार स्वरूप दिया गया। यह सूचना एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा लायंस क्लब के अध्य्क्ष ने प्रेषित की।