गुवाहाटी : जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए प्रसिद्ध ओडिशा के पुरी की तर्ज पर गुवाहाटी में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई अपने गंतव्य पर पहुंची। इस पावन अवसर पर  नगर जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ के साथ घंटे, ढोल, मंजीरे और नगाड़ों की ध्वनि व जयकारों से गूंजयमान हो गया। भव्य व आलौकि रथ पर जगन्नाथ, भाई बलदेव और बहन देवी सुभद्रा के अलावा चक्रराज सुदर्शन भी सुशोभित हो रहे थे। इस अवसर पर भगवान के रथ को खींचकर भक्त पुण्य फल की प्राप्ति किए। ऐसी मान्यता है कि साल में एक बार भगवान खुद अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से निकल कर सडक़ों पर आते हैं,साथ ही वे अपने दोनों बाहों को फैलाते हुए अपने सभी भक्तों को आलिंगन के लिए बुलाते हैं। उत्तर गुवाहाटी स्थित हरे कृृष्ण मंदिर में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल व नगर निगम की डिप्टी मेयर स्मिता राय एवं रथ के दानदाता हीरालाल पोद्दार नारंगी परिवार के अजय कंचन पोद्दार ने किया। रथ यात्रा में सभी भक्त कृष्ण धुन पर मतवाले होकर नाच रहे थे। रथयात्रा उत्तर गुवाहाटी कॉलेज चौक, सिलसाको, दौल गोविंद मंदिर होते हुए आनंदराम बरूवा स्कूल में समापन हुई। गुवाहाटी के भक्तों ने भी इस रथयात्रा में हिस्सा लिया। गुवाहाटी हरे कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष जनार्दन दासा ,उपाध्यक्ष विजय पंडित दासा ने सभी को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी। इस्कॉन  मंदिर  की ओर से 21वीं जगन्नाथ रथयात्रा नगर के मणिपुरी बस्ती स्थित आसी अप्सरा से निकाली गई, जो जीएस रोड होते हुए जयानगर पहुंची।  मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के साथ आरती उतार कर सुख-शांति तथा समृद्धि के आशीष मांगे। भक्त चैतन्य दास, हृयग्रीव दास, शशि दुलाल दास ने रथ यात्रा के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। वहीं सांसद पवित्र मार्घेरिटा ने कहा कि सनातनी सभ्यता, संस्कार तथा संस्कृृति का सम्मान करना हर किसी के लिए गौरव की बात है। आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की रस्सी को खींचकर में धन्य हो गया। वहीं अभिनेत्री बर्षा रानी बिषया ने कहा कि भगवान की रथ यात्रा में दूसरी बार आना सौभाग्य की बात है। इस्कॉन गुवाहाटी के अध्यक्ष श्री जीवा दास, प्रमुख भक्त जीवानंद निताई दास, गजेंद्र नाथ खाउंड, प्रोफेसर एन के दास के साथ अन्य भक्त उपस्थित थे। उदालबाक्रा के श्री श्री जगन्नाथ उत्कल सेवा संघ से निकली गई, रथ यात्रा चाबीपुल स्थित श्रीरामजानकी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। पलटन बाजार स्थित श्री चैतन्य गौडिय़ा मठ, मणिपुरी बस्ती स्थित श्रीश्री जगन्नाथ बाड़ी सेवा समिति से भी रथ यात्रा निकाली गई, जो गंतव्य पर पहुंची।