गुवाहाटी : श्री गौहाटी गौशाला की ओर से शुक्रवार को कामरूप ग्रामीण में बाढ़ से प्रभावित गायों को खाद्य पहुंचाने के लिए एक पहल शुरू की है। पशु खाद्य का आज श्री गौहाटी गौशाला के सचिव प्रदीप भुवालका, कार्यकारिणी सदस्य माखन अग्रवाल, गौहाटी गौशाला के प्रभारी संतोष शर्मा और जीव जंतु कल्याण बोर्ड गुवाहाटी के सचिव डॉक्टर लोकेंद्र नाथ डेका ने फ्लैग ऑफ कर कामरूप ग्रामीण के लिए गायों के लिए दाना, दवा आदि रवाना किया। श्री गौहाटी गौशाला के वाहन से पशु खाद्य सामग्री भेजे गए, जिसमें प्रति 50 किलो के 20 बोरी पशु दाना, 20 क्विंटल आरा घास ,200 दवाओं का किट शामिल है। मालूम हो कि कामरूप ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के चलते किसानों के गायों को दी जाने वाले पशु दाना घास व दवाई नष्ट गई , जिसको देखते हुए श्री गौहाटी गौशाला ने यह मानवीय पहल शुरू की है। आने वाले दिनों में भी श्री गौहाटी गौशाला का यह मानवीय पहल जारी रहेगा।