मालीगांव: पू. सी. रेल ने 04 जुलाई, 2022 से डिब्रूगढ़ टाउन-शिमलगुड़ी-डिब्रूगढ़ टाउन के बीच यात्री ट्रेन की सेवा को पुनरारंभ करने का निर्णय लिया है। डिब्रूगढ़ टाउन - शिमलगुड़ी -डिब्रूगढ़ टाउन ट्रेन रविवार को छोडक़र सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 05916 (डिब्रूगढ़ टाउन-शिमलगुड़ी), डिब्रूगढ़ टाउन से 17:20 बजे रवाना होगी और 20:05 बजे शिमलगुड़ी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05915 (शिमलगुड़ी -डिब्रूगढ़ टाउन), शिमलगुड़ी से 06:25 बजे रवाना होगी और 09:05 बजे डिब्रूगढ़ टाउन पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान ट्रेन का डिब्रूगढ़, धमल गांव, लेपेटकाटा, खोवांग, मराणहाट, मराण, सेपॉन, मोहखुटी, खाराहाट, दिसांग और शिवसागर टाउन स्टेशनों पर ठहराव होगा। ट्रेन में 07 कोच होंगे। इसमें 01 सीटिंग कम लगेज कोच और 06 जनरल सीटिंग कोच होंगे। इन ट्रेन के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनटीईएस पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों तथा पू. सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी जारी की गई है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाता है।