गुवाहाटी : नुपूर शर्मा के समर्थक कन्हैया लाल की हत्या के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है।  इसी कड़ी में आज विश्व ङ्क्षहदू परिषद तथा बजरंग दल गुवाहाटी महानगर कमेटी के सदस्यों ने भी नगर के दिघलीपुखरी के पास प्रदर्शन किया। इस मौके पर दोनों संगठनों के समर्थक माथे पर भगवा पट्टी के साथ हाथों में भगवा झंडा लेकर जय श्रीराम के समर्थन में तथा राजस्थान सरकार के साथ ही जेहादी के खिलाफ नारे लगाए।  साथ ही उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की मुस्लिम जिहादियों की ओर से की गई निर्मम हत्या की कड़ी भत्र्सता की। प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों का एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा। साथ ही मांग की कि सरकार को इस तरह के हत्याकारी के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए, ताकि दूसरा कोई इस तरह का दुष्साहस न कर सके। दिन में 12 बजे से 2 घंटे का प्रदर्शन एवं धरने का कार्यक्रम दिघलीपुखरी में किया गया। धरने में अशोक गहलोत हाय हाय,कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष शुभ राम बोरा, सचिव चंदन राधा, कार्यालय प्रमुख सुशील व्यास एवं सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।