गुवाहाटी: माया नगरी मुबंई के बॉलीवुड के चकाचौंध का हिस्सा बनना देश के हर एक युवक-युवतियों का सपना होता है। इसी सपने का उपयोग कर अब कुछ महिला तस्कर के धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जाकिरुल हक नामक एक व्यक्ति इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि जैसे सोशल मीडिया में खुद को फिल्म निर्देशक, कास्टिंग डायरेक्टर व फोटोग्राफर  बताकर युवतियों को मुंबई ले जाकर बेचने  का काम करता था। इसी के संदर्भ में जाकिरुल हक के खिलाफ नगर के पलटन बाजार थाने में एक पीडि़त युवती ने मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के आधार पर पुलिस ने बहला फुसलाकर जाकिरुल हक को मुंबई से गुवाहाटी बुलवाया व पलटन बाजार स्थित होटल वृंदावन से उसे गिरफ्तार किया। वहीं इस दौरान जाकिरुल हक की सहयोगी आकलिमा चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है जो खुदको मेकअप आर्टिस्ट बताती थी। जाकिरुल हक के खिलाफ महिला तस्करी के साथ ही महिला के साथ यौन उत्पीडऩ, ब्लैकमेङ्क्षलग आदि जैसे विभिन्न आरोप हैं। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।