बुधवार को नगर के खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खेल मैदान में 10 हेलिकॉप्टरों को एक साथ इंतजार करते देखा गया। मौसम में बदलाव के कारण इन हेलिकॉप्टरों की निर्धारित यात्रा रद्द हो गई थी, इसीलिए इन हेलिकॉप्टरों को काफी देर तक खानापाड़ा खेल मैदान में इंतजार करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सत्तारूढ़ भाजपा ने अबकी बार चुनाव में कुल पांच हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है। इनमें से एक हेलिकॉप्टर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के लिए, एक मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा के लिए तथा अन्य एक प्रदेशाध्यक्ष रंजीत दास के लिए हर दिन इस्तेमाल किया जाता है। बाकी दो हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल अन्य नेताओं के साथ ही वीवीआईपी के लिए किया जाता है। दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस भी चुनाव प्रचार के लिए चार हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा एआईयूडीएफ तथा अगप ने भी एक-एक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया है। नवगठित राजनीतिक पार्टी असम जातीय परिषद (एजेपी) के अध्यक्ष लुरिन ज्योति गोगोई भी एक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। सिर्फ हेलिकॉप्टर ही नहीं असम के आसमान पर इन दिनों चार्टर्ड विमानों की होड़ मची हुई है।बुधवार को बोरझाड़ स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार चार्टर्ड विमानों को एक साथ इंतजार करते देखा गया। इनमें से एक विमान से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम पहुंचे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी एक चार्टर्ड विमान से बोरझाड़ पहुंचे। इसके विपरीत राहुल गांधी भी चार्टर्ड विमान लेकर असम में चुनाव प्रचार के लिए आए।