पुरी : जगन्नाथ रथ यात्रा के मौके पर महानगर की नीलांचल सेवा समिति का दो दिवसीय भंडारा कल सुबह से शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि आगामी 1 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा है। नीलांचल सेवा समिति के संयोजक अमित तापडिय़ा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से रथ यात्रा के मौके पर समिति पुरी में भंडारे का आयोजन करती आ रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 2 वर्ष भंडारे के आयोजन की अनुमति नहीं थी। इस वर्ष गुवाहाटी से 15 सदस्यीय टीम भंडारे के जरिए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पुरी पहुंच चुकी हैं। मंदिर के पास ग्रांड रोड पर भंडारा लगाया जाएगा, जहां कई अति विशिष्ट लोगों के आने की भी संभावना है।