गुवाहाटी: उल्लास महिला समिति ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निर्वाहन करते हुए सात जरूरतमंदों की आंखों का शल्य चिकित्सा करवा कर उनकी अंधेरी जिंदगी को रोशन करने का काम किया। समिति की अध्यक्षा चंद्रकांता घोड़ावत ने बताया कि लायंस आई हॉस्पिटल में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में इन सभी लोगों की आंखों की शल्य चिकित्सा  की गई। मंत्री संजना मालू ने बताया कि उनकी महिला संगठन अपने स्थापना काल से ही जन सेवा में लगी हुई है। वहां सभी रोगियों को जूस और बिस्कुट वितरित किए गए ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष मंजू बेगवानी, प्रमिला सेठिया, सुमन झाबक, पुखराज गोलचा तथा हमारी इस कार्यक्रम की संयोजिका बेला बोथरा और राजू पुगलिया उपस्थित थी। उल्लास महिला समिति के इस सेवा की लोगों ने काफी प्रशंसा की।