गुवाहटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अर्पण के तत्वावधान में बाढ़ पीडि़तों में चावल, दाल, आटा, तेल, आलू, प्याज, कपड़े आदि मिनी ट्रक भर खाद्य सामग्रियां स्थानीय लोगों व विवेकानंद केंद्र के कार्यकर्ताओं के सहयोग से बांटी गई। बाढ़ के प्रकोप से जूझ रहे कच्ची सडक़ों पर छोटे-छोटे टेंटों में रह रहे लोगों से बातचीत में वहां के लोगों ने बताया कि वो मच्छरों के आतंक से ग्रसित है। उन्हें मच्छरदानी, बेडसीट, साबुन आदि बुनियादी सुविधाओं की बहुत आवश्यकता है। उनका रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो गया है। संयोजक किरण तापडिय़ा, कोषाध्यक्ष मधु पटवारी, दिव्या अग्रवाल व क्लब के सभी सदस्यों के पूर्ण सहयोग से दरंग जिले के गांव सतोनगांव,शाकतोला, सिपाझार के पास गुवाहाटी से करीब पैसठ सत्तर किमी दूर में राहत सामग्री बांटी गई। करीब दो सौ लोग लाभान्वित हुए। वहां के आंतरिक छोटे गांव में अभी तक राहत नहीं पहुंची है। रितु सरावगी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी।
लायंस अर्पण ने बांटी बाढ़ पीडि़तों में राहत सामग्री
