मालीगांव: पूसी रेल ने पहाड़ी खंड में यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सिलचर-न्यू हाफलांग-सिलचर और गुवाहाटी-लांगटिंग-गुवाहाटी के बीच दो विशेष ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया है। दोनों स्पेशल ट्रेनें 30 जून से 14 जुलाई, 2022 तक दैनिक आधार पर चलेगी। लेकिन शनिवार को गुवाहाटी-लांगटिंग-गुवाहाटी नहीं चलेंगी। स्पेशल ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-न्यू हाफलंग स्पेशल), सिलचर से 07:20 बजे रवाना होकर 11:30 बजे न्यू हाफलंग पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05615 (न्यू हाफलंग-सिलचर स्पेशल), न्यू हाफलांग से 15-30 बजे रवाना होगी और 20:30 बजे सिलचर पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन बदरपुर, सुकृतिपुर, हिलारा, बिहारा, चंन्द्रनाथपुर, दामछड़ा, बन्दरखाल, डिटकछड़ा, न्यू हारांगाजाओ और जाटिंगा लामपूर स्टेशनों पर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन में 11 कोच होंगे। इसमें 02 सीटिंग कम लगेज कोच, 03 जनरल सीटिंग, 02 नन-एसी चेयर कार और 04 स्लीपर क्लास कोच होंगे। स्पेशल ट्रेन संख्या 05611 (गुवाहाटी-लांगटिंग स्पेशल), गुवाहाटी से 08:15 बजे रवाना होकर 12:45 बजे लांगटिंग पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05612 (लांगटिंग-गुवाहाटी स्पेशल), लांगटिंग से 14:05 बजे रवाना होगी और 20:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान स्पेशल ट्रेन का जागीरोड, चापरमुख, होजाई, लंका, लामडिंग, मन्दरडिसा, हातीखाली और दिबालंग स्टेशनों पर ठहराव होगा। स्पेशल ट्रेन में 07 कोच होंगे। 01 सीटिंग कम लगेज कोच और 06 जनरल सीटिंग कोच होंगे। उल्लेखनीय है कि मई के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में भारी मूसलाधार बारिश और भारी भूस्खलन के कारण लामडिंग मंडल के लामडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड में लगभग 85 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इस खंड में 61 से अधिक स्थानों पर दरार पर गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पहाड़ी राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और असम के कुछ हिस्सों में रेल संचार बाधित हुआ है। पहाड़ी खंड को पटरी पर लाने के लिए पू. सी. रेल दिन-रात काम कर रहा है।
सिलचर-न्यू हाफलांग और गुवाहाटी-लांगटिंग के बीच पूसी रेल चलाएगी दो विशेष ट्रेनें
