गुवाहाटी : क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी), गुवाहाटी ने मंगलवार को अगले तीन दिनों के दौरान असम में बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की चेतावनी जारी की है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने इस सिलसिले में कहा कि यहां आज भी बीच बीच में बारिश हो रही है। मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान से होकर विभिन्न राज्यों से गुजरती हुई अब बंगाल की खाड़ी तक पहुंची है, जिसका प्रभाव पूरे पूर्वोत्तर पर पड़ेने के साथ ही मानसून सक्रिय है। जिससे पूरे क्षेत्र में चारों तरफ जोरदार बारिश होने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान से होकर मप्र के सागर, जबलपुर, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा होती हुई जब बंगाल की खाड़ी तक जाती है, इसका प्रभाव तमाम राज्यों के साथ ही असम समेत पूर्वोत्तर में तब मानसून पूरे शबाब पर होता है। यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है। इस वजह से इस क्षेत्र में मानसून सक्रिय होता है। इसके प्रभाव में गरज के साथ व्यापक वर्षा, बिजली, भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले 72 घंटों के दौरान असम में छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले एक सप्ताह के दौरान लगभग कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि मंगलवार को कई बार रूक-रूक कर हल्कि बारिश हुई है।