गुवाहाटी : अपने सामाजिक कार्यों को जारी रखते हुए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से नारायण नगर स्थित बद्रीदास हिंदी एमई स्कूल में एक आरसीसी कक्षा का निर्माण कराया गया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष रितु बंका के नेतृत्व में विद्यालय में आरसीसी क्लासरूम ब्लॉक का निर्माण कराकर वहां पर बच्चों के बैठने हेतु 28 जोड़े लकड़ी से निर्मित मेज और कुर्सी, ब्लैक बोर्ड, लाइब्रेरी हेतु अलमारी उपलब्ध कराई गई। कक्षा का उद्घाटन लायंस क्लब के जिलापाल शुभंकर सेन ने किया। इस मौके पर लायंस जिलापाल (निर्वाचित) बीएस राठौड़, कक्षा निर्माण के दानदाता बंका परिवार से सुशील, पदम व संतोष बंका मौजूद थे। बंका परिवार की ओर से स्वर्गीय श्याम सुंदर-पुष्पा देवी बंका की पुण्य स्मृति में कक्षा निर्माण में आर्थिक अनुदान दिया गया। वहीं अनिता गुप्ता ने 28 जोड़े टेबल-बेंच तथा लाइब्रेरी हेतु अलमारी सचिव अनिता लोहिया द्वारा उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम संयोजिका कीर्ति अग्रवाल, सह संयोजिका प्रीति भजनका तथा बबीता मोर व काजल थर्ड ने बहुत ही सुंदर तरीके से सारी व्यवस्था संभाल रखी थी।  इस मौके पर अध्यक्ष रितु बंका, सचिव अनिता लोहिया, कोषाध्यक्ष पूनम तोदी, मधु बंका, बेला बंका, अनिता गुप्ता, कंचन पोद्दार, माया दुधोरिया,कुसुम जैन, सीमा सोनी, शालु अग्रवाल, प्रभा बुड़ाकिया आदि सहयोग रहा। कार्यक्रम में मनोज भजनका, सुजीत बुखरेरिया साहित स्कूल के शिक्षक विद्यार्थियो आदि मौजूद थे।