गुवाहाटी : केंद्र सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 28 जून 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव और नेशनल हाईवे एक्सलेंस अवार्ड 2021 आयोजित किया गया। जिसमें भरतिया इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, असम को भारत सरकार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय भारतीय सडक़ परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा की गई। भरतीया इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के निदेशक अविनाश भरतीया (गुवाहाटी) एवं संजय अग्रवाल (तिनसुकिया) को राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृृष्टता पुरस्कार के तहत प्रतिष्ठित गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो इस अवार्ड के लिए पूरे देश-भर से किसी एक कंपनी का चयन किया जाता है। पूरे देश में सबसे सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली कंपनी को यह अवार्ड दिया जाता है। यह बड़े गौरव की बात है कि इस बार यह अवार्ड असम की किसी कंपनी को मिला है। भरतिया इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड (गुवाहाटी) द्वारा पूरे देश मे सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह अवार्ड अपने नाम कर पूरे असम प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह अवार्ड अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिला में बड़धुमसा से नामचीक रोड के निर्माण एवं परियोजना प्रबंधन में उत्कृृष्टता (ईपीसी) के लिए दिया गया है। जैसा कि सभी जानते हैं कि अरुणाचल के कई इलाकों से मुख्य शहर तक जाने में काफी संघर्ष करना पड़ता था। पर दुर्गम पहाडिय़ों एवं अपराधिक तत्वों के होने के बावजूद भरतिया इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा यह कार्य बहुत ही सुंदर ढंग एवं तय समय सीमा से पहले पूरा किया गया। इससे चांगलांग का आसपास के जिलों से सीधा संपर्क हो पाएगा। यह राजमार्ग अरुणाचल प्रदेश के विकास में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।