गुवाहाटी : जेसीआई गुवाहाटी ने रोटरी क्लब ऑफ जयपुर मेजस्टिक के सहयोग से नारायण नगर स्थित हरियाणा भवन में कृृत्रिम एलएन 4 हाथों का नि:शुल्क प्रत्यारोपण और वितरण शिविर का आयोजन किया, जिसमें पूर्वोत्तर के सभी राज्यों से कुल 40 व्यक्तियों को कृृत्रिम हाथ लगाए गए एवं रोगी को हाथ संभालने के बारे में बुनियादी प्रशिक्षण भी दिया गया। इस शिविर में 100 से भी अधिक लोग पहुंचे थे। लेकिन कुछ लोग कृृत्रिम हाथ लगाने के पात्र नहीं थे। शिविर में जयपुर से पंजीकृृत प्रोस्थेटिस्ट समूह भारतीय पुनर्वास परिषद के 12 तकनीशियन सदस्यों की एक टीम पहुंची थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के उप महापौर स्मिता राय जेसीआई गुवाहाटी, 14 नंबर वार्ड की पार्षद मंजू बोरा, पार्षद प्रमोद स्वामी, पार्षद बृजेश राय उपस्थित थे। जेसीआई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निशांत पहाडिय़ा, जेसीआई के मनोज खाटूवाला, जोन 25 के पूर्व अध्यक्ष और जोन अधिकारी उपस्थित थे। मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था जेसीआई गुवाहाटी द्वारा की गई।