गुवाहाटी: हिंदी साहित्य भारती के केंद्रीय अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र शुक्ल ने साहित्य भारती, असम इकाई के पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत वर्तमान इकाई को भंग करते हुए नई समिति के लिए प्रेमकांत चौधरी को गुवाहाटी, असम के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया। साथ ही डॉ. शुक्ल ने नए अध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि वे निवर्तमान प्रदश इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सक्रियता के आधार पर समायेाजित करें साथ यह भी ध्यान रखे कि असम के सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व नई प्रदेश इकाई में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि सदस्यों के चयन का आधार सक्रियता और योग्यता रखा जाय ताकि भविष्य में प्रत्येक कार्य को सफलता पूर्वक किया जा सके। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए शीघ्र ही असम प्रदेश इकाई गठन कर अनुमोदन हेतु केंद्रीय समिति के पास भेजने का भी आग्रह किया।