गुवाहाटी : गुवाहाटी मर्चेंट्स एसोसिएशन (जेमा) अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए नलबाड़ी जिले के भोजकोच्चि गांव में बाढ राहत सामग्री लेकर पहुंची। जहां प्रशासन के निर्देशानुसार एवं सहयोग से लगभग ढाई सौ परिवारों के मध्य आवश्यक सामग्रियों की किट एवं पानी के जार वितरित किए। इस आशय की जानकारी देते हुए सचिव अशोक सेठिया ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने में सामाजिक एवं स्वास्थ्य समिति के सलाहकार प्रमोद मोर, संयोजक अभिषेक केजरीवाल, सह संयोजक दीपक अग्रवाल, सदस्य विजय डागा, कोषाध्यक्ष गोपाल पसारी, कार्यकारिणी सदस्य आनंद सराफ, सदस्य पीयूष जसरासरिया का अतुलनीय योगदान रहा। संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीपत दुग्गड़ ने इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।