गुवाहाटी : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फाटाशील स्थित आस्था प्रेस्टीज सोसाइटी ने सोसाइटी के 19 वरिष्ठ सदस्यों का फुलाम गमछा व प्रतीक चिन्ह तथा साहित्य देकर सम्मान किया। सम्मान के अवसर पर कई वरिष्ठ सदस्यों ने अपने संबोधन से सदस्यों को काफी प्रभावित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं भारत माता के जयकारे के साथ हुआ। सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ सदस्य हमारे देश व समाज की एक धरोहर है। जिसके मार्गदर्शन में हम अपने समाज को आगे ले जा सकते हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक नेमीचंद सिंघी ने सारी व्यवस्था संभाल रखी थी। सलाहकार मदन मोहन मल व रवि दस्सानी ने आस्था योग समिति की तरफ से कार्यक्रम में सहयोग दिया। सोसाइटी के सचिव राजेश गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।