गुवाहाटी : शिक्षक नई पीढ़ी के निर्माता होते हैं। उनके कंधों पर एक गुरु-दायित्व होता है -नई पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का। वे कूप- मेंढक बनकर ना रह जाए, इसलिए जरूरी हो जाता है कि बीच-बीच में उनके नई जानकारी से अवगत कराना। इसी उद्देश्य को लेकर लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ग्रेटर ने शिक्षकों के प्रशिक्षण की एक दो दिवसीय (25-26 जून) कार्यशाला श्रीराम एकेडमी, पाठशाला में आयोजित की। कार्यशाला का प्रबंध श्रीराम एकेडमी के मालिक दुलाल तालुकदार, जो स्वंय गौहाटी ग्रेटर क्लब के सदस्य हैं, ने सुचारु रूप से किया और प्रशिक्षक की भूमिका लायन सदस्य प्रेरणा अग्रवाल, जो एक प्रमाणित प्रशिक्षक की ख्याति अर्जित कर चुकी हैं, ने निभाई। क्लब की अध्यक्ष रूपा गग्गर तथा प्रोग्राम चेयरमैन महेश हेडा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में 21 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को वेदांत कालिता ने और समापन सत्र को अकेडमी की प्रिंसिपल काकोली दास ने संबोधित किया और गौहाटी ग्रेटर क्लब को इसका आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में वेद तथा इलियास अहमद ने फीडबैक देते हुए प्रशिक्षक प्रेरणा अग्रवाल की प्रशिक्षण पद्धति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।