गुवाहाटी: मां कामाख्या के निवृति के साथ ही रविवार को अंबुवासी मेले का समापन हो गया। अंबुवासी के  समापन के साथ ही नगर के फैंसी बाजार पुराने जेल परिसर के अलावा विभिन्न इलाकों में आयोजित भंडारे का भी समापन हो गया। मां के मंदिर के कपाट रविवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। देश के 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या शक्ति पीठ में अंबुवासी महोत्सव की समाप्ति के दिन जहां बड़ी संख्या में मां कामाख्या की पूजा-अर्चना की, वहीं दूसरी ओर जेल परिसर में फैंसी बाजार बोल बम समिति, मां कामाख्या थावे भक्त मंडल गुवाहाटी, मां कामाख्या सेवा समिति बुलबुल मार्केट, सेवा भारती गुवाहाटी सहित अन्य सेवा-समितियों की ओर से आयोजित भंडारे के कार्यक्रम को विधिवत तरीके से संपन्न किया गया। बोलबम समिति के अध्यक्ष रमेश ङ्क्षसह ने कहा कि इस मौके पर आज सुबह पूजा-अर्चना के बाद कुमारी पूजन व भोजन का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद साधु-संतों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन कराने के बाद भंडारे के आयोजन को संपन्न किया गया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सफल बनाने के लिए सदस्यों के साथ ही स्थानीय पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा।