गुवाहाटी: पंजाबी सभा ने अंबुबासी के उपलक्ष्य में कामाख्या मंदिर की चढ़ाई पर हजारों श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध और ठंडे पेयजल की व्यवस्था लगातार चार दिन तक चौबीसों घंटे की। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह ने बताया कि रोज चार दिन तक श्रद्धालुओं के लिये पंजाबी सभा ने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की। प्रतिदिन 5 से 6 हजार लीटर पानी को श्रद्धालुओं के लिए वितरित किया गया। साथ ही पानी के गिलास से कचरा पैदा ना हो इसका भी ध्यान रखा गया एवं कचरे दान की व्यवस्था भी की गई।इस अवसर पर सचिव विपन कुमार शर्मा ,कोषाध्यक्ष विपिन नंदा तथा पंजाबी सभा की लेडीज बिंग की सचिव कविता सेठी के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। यह शिविर गत कई वर्षों से पंजाबी सभा कामाख्या मंदिर के चढ़ाई वाले रास्ते पर लगाती आ रही है।
अंबुवासी मेले में पंजाबी सभा ने की श्रद्धालुओं के लिए पेयजल सेवा
