गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने होप फाउंडेशन, पुणे (महाराष्ट्र) के सहयोग से पाठशाला, बजाली जिला के आसपास के लोगों के लिए बाढ़ राहत सामग्री का आयोजन किया है। जिसमें 2200 बिस्कुट के पैकेट, 200 पैकेट शिशु दूध पाउडर, 2000 पैकेट ओआरएस ऊर्जा पाउडर, 300 किलोग्राम आटा (गेहूं), 1200 पानी की बोतलें, 400 किलोग्राम पशु चारा मेडिकुची विला,भवानीपुर, डांगोरपड़, डेन्नतारी, तलताल क्षेत्र में वितरण किया गया। जिससे लगभग 1200 व्यक्ति लाभान्वित हुए। इस अवसर पर उप.आयुक्त श्रीमती कावेरी बी. शर्मा, एडीसी और ईएसी और अन्य जिला परियोजना व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। वाहन को अध्यक्ष किशोर साबू, सचिव अजय पोद्दार और राजेश भूत ने भारलुमुख से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परियोजना में उपस्थित कार्यक्रम संयोजक नरेश अग्रवाल, नवमनोनीत अध्यक्ष दलजीत सिंह, महेश झुरिया और राजेश हंसरिया उपस्थित थे।