नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर बृहस्पतिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने इस योजना के जरिये लाखों युवाओं के सपने को तोड़ा है। उन्होंने इस योजना के विरोध में बात करते हुए एक लडक़े के भावुक होने का वीडियो ट्विटर पर साझा किया। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 2 साल से आर्मी में एक भी भर्ती नहीं हुई है। 2018-19 में 53,431 भर्ती, 2019-20 में 80,572 भर्ती, 2020-21 में कोई भर्ती नहीं, 2021-22 में कोई भर्ती नहीं।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘4 साल के ठेके पर अग्निवीर लाकर, भाजपा ने लाखों युवाओं के देश सेवा के सपने को तोड़ा है। इन आंसुओं से ऐसा सैलाब उठेगा, जो प्रधानमंत्री के सत्ता के घमंड को तोड़ कर रख देगा।’ राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कृषि कानूनों की तरह इस योजना को वापस लेना पड़ेगा। गौरतलब है कि अग्निपथ योजना 14 जून को घोषित की गई थी।
भाजपा ने ‘अग्निपथ’ लाकर लाखों युवाओं के सपने को तोड़ा : राहुल
